चिड़ावा थाना क्षेत्र के अडुका गांव में दो पक्षों में लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है। राजबाला मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है।