नगर पंचायत चौखुटिया के वार्ड चांदीखेत में एक गौशाला टूटने से महिला घायल हो गयी।जिसका सीएचसी में उपचार किया गया।मंगलवार साढ़े 6बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि चंपा देवी गौशाला में जानवरों को घास दे रही थी।इस दौरान गौशाला अचानक टूट गयी। जिससे चंपा उसके नीचे दब गयी।गौशाला टूटने की आवाज सुनते ही चंपा का भतीजा भागकर पहुँचा तथा अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला।