थाना क्षेत्र के बस्ताडीह गांव निवासी पुरमी मुर्मू ने बरहेट थाना में बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो निवासी सपना मुर्मू के विरुद्ध अपने नाबालिक बेटी को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी है तथा न्याय दिलाने की मांग की है।जिसपर बरहेट थाना पुलिस सपना मुर्मू के विरुद्ध मानव तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।