बोकारो ज़िले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कमालडीह गांव में एक बंद घर से चोरी की घटना के बाद शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में दो चोर दिख रहा है।घर मालिक मुकेश दास ने कहा कि वह 4 सितंबर को वह रात में ताला लगाकर किसी कार्य से बाहर गया हुआ था।शुक्रवार सुबह स्थानीय द्वारा मिली जानकारी के पहुचे तो देखे की चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना की अंजाम।