बलरामपुर पुलिस ने बारावफात के जुलूस में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान अतवारी खान और विकास कुमार कनौजिया के रूप में हुई है। दोनों बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।