हीरो एशिया कप हॉकी ट्रॉफ़ी गौरव यात्रा 2025 बुधवार को खगड़िया पहुंची। खगड़िया में खेल भवन में यात्रा के साथ पहुंची टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। जहां ट्रॉफी का अवलोकन डीडीसी सहित जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी नित्यानंद किशोर, जिला खाध प्रबंधक विवेक आदि ने किया। बता दें कि राजगीर में 29 अगस्त से आगामी सात सितंबर तक हीरो एशिया कप हॉ