जिले के वनांचल दुर्गम क्षेत्रों सुरही,बम्हनी,में बाईक एवं ट्रैक्टर से पहुंचे कलेक्टर-एसपी मुंगेली मंगलवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल शासन की योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने लमनी, निवासखार,सुरही,बम्हनी के दुर्गम क्षेत्रों में उफनती नदी को पार कर बाईक एवं ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचे।