Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Aug 24, 2025
संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ शिल्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस को विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष ग्राम मोहला में किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच गजेंद्र पुरामे उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी डॉ हर्षा चौरसिया ने बताया कि इस तरह के शिविर नियमित आयोजित किए जा रहे है।