उपायुक्त महोदया गुमला के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने शनिवार को बालिका गृह शिलम गुमला, लखुशमारना बालगृह लोहरदगा रोड और नारी निकेतन तिर्रा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह से सूजी,सत्तू व दलिया, खुशमारना बालगृह,सोयाबीन,मसूर दाल का सैंपल लिया।