बोलाई सिद्धवीर हनुमान मंदिर में शनिचरी अमावस्या के शुभ अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में शनिवार को सुबह 10 बजे महाआरती का आयोजन किया गया और महाप्रसाद का वितरण हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया और श्री सिद्धवीर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। बालाजी सरकार को 111 किलो लड्डू का भोग लगाया गया।