ग्राम मेणीमाता निवासी कमलसिंह का बेटा जितेंद्र मानसिक रूप से कमजोर है, जो कि गत दिनों राजस्थान में काम करने जाने के दौरान लापता हो गया। जिसके परिजनों ने राजस्थान के कोचबोजा जिले के मनकुँआ थानें में जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जानकारी अनुसार उन्होंने युवक को तलाशने के लिए बड़वानी पुलिस अधीक्षक से भी युवक को तलाशने मदद की गुहार लगाई है।