शराब के अवैध कारोबार मामले में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त संजय राय को ऊपरबहल गांव से जामा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर ऊपरबहाल गांव के पालशबनी टोला में अवैध शराब निर्माण मामले का जामा पुलिस ने उद्भेदन किया था।शनिवार 3 बजे इसी क्रम में संजय राय को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।शेष अभियुक्तों की खोज जारी।