करनौती गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोरों ने पूर्व दरोगा पशुराम सिंह के घर को निशाना बनाते हुए सोने की सिकड़ी, गले का हार समेत करीब ₹7 लाख मूल्य के गहने और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार चोर आधी रात के बाद घर में दाखिल हुए और वहां रखे गोदरेज व सूटकेस तोड़कर सारे गहने और सामान चोरी कर लिए।