कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत में बुधवार को इंटरवूवन रूट्स : शेयर्ड इंडो तिब्बतन हेरिटेज विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता रहे। संगोष्ठी का उद्देश्य भारत और तिब्बत के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को गहराई से समझना और साझा धरोहर को भविष्य की पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुंचाना था।