लेंगड़ी गूलर पर गोस्वामी ट्रेडर्स पर बीते शनिवार रात्रि किसानों को ओवर रेटिंग में यूरिया खाद रात में दी गई है, दरअसल किसान इन दिनों समितियों पर सुबह से शाम तक लाइन में लगकर यूरिया खाद खरीद रहे, वहीं प्राइवेट दुकान पर रात के अंधेरे में किसानों को ओवर रेट में यूरिया दी गई। फसल में यूरिया खाद बुवाई के लिए किसान प्राइवेट दुकान से भी यूरिया खरीद रहे।