कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला पंचायत परिसर समेत मुख्यालय की कई जगहों पर बंदरों की हरकतों से आमजन परेशान हैं। ताजा मामला मंगलवार समय करीब 2 बजे का है, जब करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव की रहने वाली मीना देवी आधार कार्ड संशोधन कराने मंझनपुर पहुंची थी वह किसी काम से जिला पंचायत परिसर पहुंच गई थी।