प्रखंड के विभिन्न पंचायत में वट सावित्री पूजा की रही धूम सुहागिनों ने कहा -पति परमेश्वर के सिखाओ मुझको ना परमेश्वर चाहिए ।वट वृक्ष अक्षय वट है जिसका अस्तित्व आदि से अनंत काल तक रहेगा: आचार्य ।पति परमेश्वर के शिव मुझको ना परमेश्वर चाहिए में सुहागन रहूं सात जन्मों तक, मुझे मेरा ही वर चाहिए जैसे मंगल गीतों के साथ प्रखंड के सभी पंचायत में वट पूजा किया गया।