ग्वालियर मेला प्राधिकरण के कार्यालय पर गुरुवार को यहां दुकान लगाने वाले लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। यह लोग अपने साथ ढोल ताशे और मजीरे लेकर आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मेला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है उसे जगाने के लिए उन्हें यह उपक्रम करना पड़ा। दरअसल मेला प्राधिकरण ने दुकानों का आवंटन ऑनलाइन पद्धति से करने का फैसला किया है।