शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एसपी शामली रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस लाइन में सफाई, बैरक, मेस, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने डॉग स्क्वायड के उचित रखरखाव और पुलिस वाहनों की स्थिति को भी जांचा। निरीक्षण के दौरान आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की समस्याओं को भी सुना।