अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अगौनापुर निवासी अजीत दिवाकर अर्पित के नाम से फर्रुखाबाद जनपद के शमशाबाद सीएचसी पर एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहा था।जब इसकी जानकारी विभाग की हुई।विभाग गांव में जांच करने पहुंचे।लेकिन अजीत अब गांव से फरार है,साथ ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।उसके परिजनों ने सोमवार की सुबह सात बजे मीडिया को जानकारी दी है।