सोमवार—मंगलवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कैराना कोतवाली पर हाल ही में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में नामजद इनाम उर्फ धुरी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अभियुक्त इनाम उर्फ धुरी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पैर में गोली लगी है।