आईडाणा मे एक खेत मे बने कुए में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। एसएचओ ने बताया की खेत मालिक ने युवक के कुए मे तैरते शव की सुचना दी । सुचना पर मौके पहुंच रेस्कयु टीम बुला शव बाहर निकाला । शव की शिनाख्त करेड़ा निवासी के रूप मे हुई । 5 दिन से युवक घर से लापता था । शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौपा गया । कारणों का पता नही चल पाया ।