बागेश्वर: 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक लगने वाले कोट भ्रामरी मेले के दौरान पुलिस प्रशासन ने यातायात हेतु विशेष व्यवस्था बनाई है। मंदिर परिसर को जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग कज्यूली स्कूल मैदान, वज्यूला मार्ग, लीसा डिपो मैदान और हाईडिल कार्यालय मोड़ के पास की गई है। बैजनाथ