परोर/ ग्राम कुंडलिया निवासी बाबा धर्मेंद्र बाबा बंसी वाले आश्रम के पास रामगंगा तट पर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं उन्होंने कहा चाहे कितना भी समय बीत जाए जब तक कोई सक्षम अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनको उनकी मांगों को पूरा करने का वायदा नहीं करेगा तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। उन्होंड बृहस्पतिवार को10:00 से बाबा ने भूख हड़ताल शुरू कर दी.