कन्नौज शहर के मोहल्ला ठकुराना में भगवान श्री गणेश महोत्सव के दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां सजाई गई। कलाकारों ने झांकियों के रूप में कई अलग-अलग रूपों में नृत्य प्रस्तुत किया गया। माॅं काली के रूप में झांकी को देखकर दर्शक गदगद हो गए तो वहीं बजरंगबली का विशाल रूप भी भक्तों को देखने को मिला। सभी झांकियां आकर्षित देखने को मिली ।