निवारदी में अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हरणगांव पुलिस को दिया आवेदन देवास जिले के हरणगांव थाना क्षेत्र के ग्राम निवारदी में धड़ल्ले से चल रही है कच्ची शराब। गांव में कई लोगों द्वारा कच्ची शराब उतार कर बेचने व पीने का काम किया जा रहा है। साथ ही एक किराना दुकान पर भी शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है।