धार में बारिश का कहर—ग्राम अंतराय पानी में डूबा, ग्रामीण बेहाल।धार जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी कठिन बना दी है।ग्राम अंतराय शुक्रवार शाम 6:00 पूरी तरह से पानी से लबालब भर गया ।बारिश के कारण पानी ने घरों में घुसकर ग्रामीणों के दैनिक जीवन को प्रभावित किया है।