नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नारायणपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार बारिश के बीच चलाए गए ऑपरेशन मानसून में नक्सलियों को गहरा झटका देते हुए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से नक्सलियों की ताकत और मनोबल दोनों पर गंभीर असर पड़ा है।