बाजार कुर्रीडीह के पूर्व सरपंच नरेश मरकाम ने आज बताया कि गांव के होनहार युवक डोमेश्वर नेताम 2018 में सीएएफ में चयनित हुए थे। और वर्तमान में बीजापुर एसटीएफ में पदस्थ था। जो 23 सितंबर को छुट्टी पर घर आया था। बताया कि 3 अक्टूबर को अपने दोस्त दिवस कोर्राम और पालेश्वर यादव निवासी पीपरछेड़ी के साथ बुलेट वाहन में सवार होकर किसी काम से धमतरी गए थे।