मंगलवार को कुकड़ेश्वर नगर में परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जय माता दी मित्र मंडल एवं नगर वासियों के सहयोग से 751 फीट लंबी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया,यह चुनर यात्रा मां आदि शक्ति भवानी मंदिर से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद दोपहर बार प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण कर देर रात महामाया भादवामाता मंदिर पहुंची जहां चुनर चढ़ाकर क्षेत्र खुशहाली की कामना की ।