सांप के डसने से एक अचेत सिसवन। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में सांप के डंसने से एक अधेड़ व्यक्ति अचेत हो गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी राम इकबाल साह का पुत्र शंकर साह है। वह खेतों की ओर सरसों की कटनी करने गया था। इस दौरान सांप ने उसे डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।