वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के गोसाईपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा पड़ा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस केंद्र के लिए 32 लाख रुपए की मंजूरी दी थी। शुरुआत में 16 लाख रुपए जारी किए गये। ठेकेदार ने दो साल पहले भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया था। लेकिन आज तक यह काम पूरा नहीं हो सका है।