शिव नगर जनाई थाना अंतर्गत नाचनी गांव निवासी तौलन यादव पुत्र सल्टू यादव का खाता एचडीएफसी बैंक बांसी शाखा में है। गत 21 अगस्त को उसके खाते से साइबर अपराधियों ने दो बार में ट्रांजैक्शन करके 1,86,500 रुपए की निकासी कर ली। 1 सप्ताह बाद गुरुवार को अपराह्न लगभग 3:00 बजे उसने साइबर क्राइम ब्रांच में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।