फलोदी के निकट कापडीसर गांव के मुस्लिम समाज ने इंसानियत की मिसाल पेश कर पंजाब बाढ पिडितो की मदद के लिए आगे आकर संदेश दिया है कि मुश्किल वक्त में किसी भी धर्म या जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. इस नेक पहल से न केवल बाढ़ पीड़ितों को संबल मिलेगा, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना और भी मजबूत होगी।