फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चिचाड़ी सोडापारा सलीम नेताम ने गुरुवार को करीब 1 बजे फरसगांव थाने में आकर अपनी पत्नी वंदना नेताम के गुम होने की सूचना दिया है।पति सलीम ने बताया कि उसकी पत्नी सोमवार फरसगांव बाजार जाने के नाम से निकली जो दुबारा घर नहीं आई।परिजनों के घर खोजबीन करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने कर थाने में गुम होने की सूचना दी।