साहेबगंज थाना क्षेत्र के गंडक दियारा के बंगरा निजामत गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे गंडक में नहाने के दौरान वार्ड पांच निवासी कौलेश्वर राय का पुत्र रितेश कुमार (18) डूब गया। वह इंटर का छात्र है। स्थानीय गोताखोरों ने गंडक में युवक की काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। मुखिया पति रंजीत पासवान ने सीओ को घटना से अवगत कराया।