गुरुवार की रात्रि डोभी-चतरा सड़क मार्ग एनएच 99 पर महकार गांव के समीप झारखंड के हंटरगंज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ब्रेजा कार बिजली के खंभे से जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि खंभे में करंट प्रवाहित तार नहीं लग था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर के बाद कार का चालक गंभीर रूप से घायल होकर वाहन के अंदर ही फंसा रहा। सूचना पर डोभी थाने की पुलिस मौके पर पहु