ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार के अपराह्न बरहेट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिहड़ पहाड़ गांव के समीप पहाड़ किनारे झाड़ी से एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान चिहड़ पहाड़ गांव निवासी 50 वर्षीय चमरी पहाड़ीन पति स्वर्गीय जबरा पहाड़िया के रूप में की गई। मृतका के पुत्र ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मौत मामले में छानबीन कर रही है।