मैहतपुर से फरार विचाराधीन कैदी गुलशन को पुलिस ने 42 घंटे बाद कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। गुलशन पोक्सो समेत अन्य मामलों में बनगढ़ उपकारागार में बंद था और बुधवार शाम सोलन कोर्ट पेशी से लौटते समय मैहतपुर बाजार से फरार हो गया था। थाना प्रभारी अंकुश डोगरा की अगुवाई में बनी टीम ने उसे काबू किया। एएसपी ऊना ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।