आगामी 3 सितंबर को हाई स्कूल साईन में आयोजित वैशाली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सोमवार को 3 बजे दिन में जदयू नेत्री कुमारी लक्ष्मी ने गोरौल प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर, कटरमाला, पिरापुर ,लोदीपुर सहित अन्य गांव में लोगों जनसपंर्क कर निमंत्रण पत्र दिया। साथ ही सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।