अमेठी : सगरा तिराहा सब्जी मंडी पर रोजाना जाम, स्कूली बच्चों को होती परेशानी अमेठी। सगरा तिराहा स्थित सब्जी मंडी पर रोजाना सुबह भारी भीड़ लगने से जाम की समस्या आम हो गई है। सब्जी खरीदने वाले लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन फंस जाते हैं। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि आवागमन घंटों तक बाधित रहता ह