सोमवार सुबह से ही नगर में बाइक रैली, मंदिरों में सुंदर कांड, के साथ ही जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया इसके साथ ही शाम को संघ तथा नगर के राम भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें राम भक्तों नाच गान कर खुशी व्यक्त की और महाआरती के साथ ही किले ग्राउंड में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें RSS🚩 पूर्व कार सेवक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया