नहर हादसे में मारे गए 11 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर रात पुलिस सीहागांव लेकर पहुंची। गांव में भारी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण एकत्र हो गए। सोमवार 9 बजे पुलिस ने बताया कि देर रात को 9 शवों को अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या के सरयू घाट ले जाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया। घटना से गांव में मातम पसरा है।