जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत मौरिया के ग्रामीण वर्षों से सड़क, पुल-पुलिया, तालाब, रंगमंच और सभामंच जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि 15 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पंचायत भवन में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।