खातेगांव क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रानीबाग निवासी कैलाश उइके (32) की बागदी नदी में डूबने से मौत हो गई। शनिवार शाम हुए हादसे के बाद 14 घंटे बाद रविवार सुबह 9 बजे 15 फीट की गहराई शव बरामद किया गया। रविवार शाम 5:00 बजे खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट से मिली जानकारी के मुताबिक खातेगांव के रानीबाग से दो समितियां विसर्जन के लिए निकली थीं।