निरसा विधानसभा के बिलीचाँदडीह में आदिवासी युवक जय मरांडी पर झूठा चोरी का केस दर्ज किया गया था। थाना में दोनों पक्षों की पूछताछ के बाद पता चला कि FIR मनगढ़ंत थी। केस को समझौते के माध्यम से निपटा दिया गया और दोनों पक्षों को भविष्य में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई।