मलाणा गांव में राशन, सड़क और बिजली की समस्याओं को लेकर युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल ढालपुर में डीसी से मिलने पहुँचग और अपनी समस्या से अवगत करवाया। बीते 1 साल से यहां ना तो सड़क है और ना ही लोगों को राशन गांव में उचित समय पर मिल रहा है। अब यह समस्या और बढ़ गई है और गांव में 90% लोगों के पास राशन खत्म हो गया है। और गैस का सिलेंडर भी गांव में 3000 का मिल रहा है।