चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर कंडाघाट के समीप DL नंबर की कार में कुछ युवतियाँ सनरूफ से बाहर निकलकर अपनी जान को खतरे में डाल रही है वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही है। NH 5 पर वैसे ही लगातार भूस्खलन हो रहा है। चंबाघाट कंडाघाट और वाकनाघाट के बीच में कई ऐसे पॉइंट है जहां पर खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है।