भिंगी तिराहे पर बीते 25 अगस्त रात्रि लावारिस हालत में एक बच्चा हरिवंश त्रिपाठी को मिला था। जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस के सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करने पर पता चला की बच्चा भिनगा नई बाजार के रोज अली का है। वहीं बाल कल्याण समिति के सामने बच्चे को पिता को सुपुर्द किया गया। वहीं एसपी ऑफिस भिनगा में SP ने बच्चें को टाफी और चॉकलेट दिया।