हलिया विकासखंड के पूर्वा औसान सिंह ग्राम पंचायत के चक कोटार गांव में नहर के बगल वन विभाग के प्लांटेशन में ग्रामीणों ने बांस का बेड़ा बनाकर करीब एक सप्ताह से छुट्टा गोवंशों को बंधक बना रखा है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार दोपहर बाद 1:00 बजे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द छुट्टा बेसहारा गोवंशों के लिए समुचित इंतजाम किया जाए।